गोमिया। बोकारो बियाडा के सचिव सह गोमिया कोविड 19 के वरीय पदाधिकारी संदीप कुमार ने लॉकडाउन 3 के दौरान शनिवार को गोमिया प्रखंड प्रखंड मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर पिट्स स्कूल में बने आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल से कहा कि गोमिया में लॉक डाउन का अक्षरश: लोगों द्वारा पालन कराएं। बेवजह लोग सड़कों पर नहीं निकले इसका भी खास ध्यान रखें। बहुत आवश्यकता होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकले वो भी फेस मास्क पहनकर। कहा कि क्वारेंटाइन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंंग का पालन नहीं करने और बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि लोग घरों से बाहर न निकले और लॉक डाउन का पालन करें। एसडीएम के निर्देश के बाद सुरक्षा व स्वच्छता के लिहाज से समय समय पर हाथों को पूरी तरह से सेनेटाइज करते रहे।साथ ही उन्होंने आईईएल थाना चेकनाका का भी निरीक्षण किया। वरीय पदाधिकारी ने कहा कि 24 घंटे नाकों पर खड़े वालंटियर्स व पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्क्रीनिंग कर पूरा प्रोफोर्मा तैयार करें। वाहन का नंबर, वाहन कहां से आ रहा है व कहां जा रहा है,  और कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण न पाए जाने के बाद ही क्षेत्र में दाखिल होने दिया जाए। इस दौरान गोमिया सीओ ओमप्रकाश मंडल और सीआई सुरेश बर्णवाल ने संयुक्त रूप से चेकनाका पर व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने थर्मल स्क्रीनिंग में जिनका तापमान सामान्य से अधिक या स्वास्थ्य जांच में संदिग्ध पाया जाता है तो उसे तुरंत क्वारेंटाइन सेंटर अथवा होम क्वारेंटाइन में भेजा जाए। आईईएल रिसेप्शन सेंटर 46 बीएड का बना क्वारेंटाइन सेंटर। पिट्स स्कुल आदर्श क्वारेंटाइन सेंटर में क्वारेंटियों की संख्या ज्यादा होने के करण आईईएल रिसेप्शन सेंटर में भी जगह तलाशी गयी है वैकल्पिक तौर पर यहां 46 बेड का क्वारेंटाइन सेंटर शिफ्ट होगी। बताया कि अभी 82 संदिग्ध सेंटर मे मौजूद हैं। आईईएल स्थित रिसेप्शन क्वारेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी। बियाडा के सचिव संदीप कुमार के साथ गोमिया अंचल अधिकारी ओमप्रकाश मंडल, अंचल निरीक्षक सुरेश कुमार वर्णवाल, आईईएल थाना प्रभारी सृष्टिधर महतो सहित स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।