बद्री गुप्ता/लातेहार : प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की. उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर गठित समिति ग्राम स्तर पर गठित समिति को प्रशिक्षण देकर उन्हें अपने कर्तब्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. ग्राम स्तर पर गठित समिति वार्ड में निगरानी करेगा. वैसे बच्चे जो स्कूल एवं आवश्यक सुविधाओं से वंचित हो गए हैं उनको चिन्हित कर मुख्य धारा से जोड़ना बाल संरक्षण समिति का महत्वपूर्ण कार्य है. बाल विवाह को रोकने के लिए उन्होंने इसके लिए प्रचार प्रसार कर सामाजिक जागरूकता लाने की बात कही. बीडीओ श्री राम ने प्रखण्ड के योग्य बच्चियों को सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री सुकन्या योजना से जोड़ने के लिए सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को निदेश दिया. बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी, प्रखंड प्रमुख, अंचल निरीक्षक और बीईईओ प्रमुख रूप से उपस्थित थे.