बालूमाथ/लातेहार : लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आज बालूमाथ थाना अन्तर्गत बालूमाथ-मैक्लुक्सीगंज मार्ग पर स्थित हरैयाटांड़ होटल के पास अवैध कोयला लदा एक ट्रक नम्बर JH02AU – 3673 को जप्त किया गया। जिस पर करीब 26 टन अवैध कोयला लदा हुआ है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है।

बालूमाथ के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रनवीर सिंह के नेतृत्व में बालूमाथ के थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल एवं परि०पु०अ०नि० कुमार अश्विनी, परिo पु0अ0नि0 जयदीप बोस, परि०पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार द्वारा इस ट्रक को पकड़ा गया है। इस संदर्भ में बालूमाथ थाना में ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक के विरूद्ध F.I.R. दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार ट्रक चालक – राजकुमार महतो, पिता- हेमराज महतो, साकिन- कुठान, थाना- केरेडारी, जिला- हजारीबाग का रहने वाला है।