रांची : पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग को लेकर बीजेपी अब आक्रामक हो गई है। बीजेपी ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया तो सड़क से सदन तक बीजेपी आंदोलन करेगी। बीजेपी का आरोप है कि जब चुनाव आयोग ने बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम का बीजेपी में विलय को मंजूरी दे दी तो फिर आखिर विधानसभा अध्यक्ष क्यों नहीं मंजूरी दे रहे है।

बीजेपी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सरकार के दवाब में ऐसा कर रहे है।होली के बाद विधानसभा शुरू होते ही बीजेपी विधायको ने बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग करते हुए सदन के बाहर नारेबाजी की। लोकतंत्र की हत्या बंद करें के पोस्टर बैनर लेकर बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा किया और मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देने की मांग दुहराई।