कटोरिया (सं सू) : बांका के नव-निर्वाचित सांसद गिरिधारी यादव का मंगलवार को कटोरिया मे भव्य समारोह आयोजित कर मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे कटोरिया वैश्य समाज के बैनर तले नागरिक-अभिनन्दन किया गया. सांसद श्री यादव ने जीत का श्रेय मतदाता मालिकों को दिया और शिक्षा तथा सिंचाई को उच्च प्राथमिकता देने की बात कही. मंच-संचालन विजय आनन्द ने और धन्यवाद ग्यापन राज कुमार केशरी ने किया. अभिनन्दन समारोह में रविन्द्र कुमार उर्फ टिंकू, रामू गुप्ता, शंभु साह, पंकज गुप्ता और संतोष केशरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.