कटोरिया : कटोरिया मे बस स्टैंड और थ्रीव्हीलर (आटो) स्टैंड नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी होती है। अक्सर जाम की स्थिति पैदा होती रहती है।
कटोरिया चौराहा पर स्थित है।दक्षिण दिशा में देवघर से गाडियों का आना-जाना होता है, जबकि उत्तर दिशा से थाना होते हुए बड़वासनी के लिए गाडियों का आवागमन होता है। चौक से पश्चिम दिशा में सुल्तान गंज को स्टेट हाईवे 22 और पूरव दिशा में बांका की ओर नेसनल हाईवे 333ए जाती है।इन सड़कों पर दिन-रात गाड़ियों का धड़ल्ले से आना-जाना होता है। लेकिन इन मार्गों पर चलने वाले यात्री गाड़ियों के लिये कोई निर्धारित बस स्टैंड नहीं होने के कारण सड़क किनारे ही गाड़ियों को खड़ी कर यात्रियों को उतारने-चढाने का काम किया जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है।अक्सर जाम लगा करता है। प्रशासन, पुलिस और जनप्रतिनिधि का इस समस्या पर ध्यान ही नहीं है। ऐसे में पब्लिक परेशान है।