सोनो -:
बसपा नेता सीताराम साह इन दिनों गांव गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं और चकाई विधानसभा की हर समस्या से रूबरू हो रहे हैं आज सोनो प्रखंड के गन्दर गांव के लोगों से मिले और वहां की समस्या से रूबरू हुए उन्होंने कहा की मैं चकाई विधानसभा के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से मिल रहा हूं और वहां की समस्या को हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि दूर कर सकूं लेकिन चकाई विधानसभा में जो भी कार्य इन 5 वर्षों में हुआ है लोगों में मायूसी छाई हुई है लोगों का कहना है कि यहां की जनता प्रत्येक बार नेताओं को इस आशा से वोट करते हैं हमारे गांव की समस्या दूर करेंगे लेकिन अभी तक अच्छी सड़कें ना ही शिक्षा अस्पताल के अस्तर में सुधार हुआ है लोग इस आशा में हमेशा वोट करते हैं कि हमारी समस्या को विधायक सांसद दूर करेंगे लेकिन यहां की जनता को मायूसी ही मिलती है इस बार सीताराम साह चकाई विधानसभा के जनता को आश्वासन दे रहे हैं की अगर मैं विधायक बनता हूं तो हर समस्या को दूर करूंगा आप लोगों का सहयोग मिला तो मैं आप लोगों का सेवक बनकर सेवा करना चाहता हूं मैं विधायक बन कर नहीं यहां का बेटा बनकर काम करूंगा