बसपा उम्मीदवार सीता राम साह घर घर पहुंचने का कर रहे हैं प्रयास जनता जनार्दन से मांग रहे आशीर्वाद
आज चकाई विधानसभा के सरोन बाजार में जनसंपर्क अभियान किया और सरोन
काली माता का आशीर्वाद लिया सीता राम साह इन दिनों लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं की हमें एक मौका दिया जाए चकाई विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसान लोगों को हम हर संभव मदद करेंगे युवाओं के लिए कल कारखाने भी खुलवा आएंगे और बेरोजगारी से मुक्ति दिलाएंगे सीता राम साह इस बार चकाई विधानसभा से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनके व्यक्तित्व के और उनके हाव-भाव से जनता के बीच में एक अच्छा अवसर मिल रहा है और ऐसा लगता है कि सीताराम साह का मेहनत निश्चित रूप से रंग लाएगा क्योंकि जिस क्षेत्र में जाते हैं वहां पर आम लोगों का भरपूर जन समर्थन मिलता है सीता राम सा बसपा को मैं द्वार होने के बाद भी हर जात धर्म और सभी समुदाय के लोगों से उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है अब देखना यह है की जनता जनार्दन 28 अक्टूबर को किसको आशीर्वाद देती है

जमुई, चकाई