बसंतराय/संवाददाता। गोड्डा जिला के सुदूर क्षेत्र में बसा बसंतराय नामक एक जगह जो बीते कुछ वर्ष पहले अपनी हक और आवाज के बदौलत प्रखंड मुख्यालय के रूप में तब्दील हुआ है। उसी मुख्यालय में पूर्व से ही प्रशासनिक कार्यालय के रूप में एक ओपी चलता था, जिसका विस्तारीकरण करते हुए उसी ओपी को थाना का दर्जा दिया गया। लेकिन सिस्टम की दंश झेल रहे इस थाना को एक भवन तक नसीब नहीं हो पाया था, जबकि हाल में मिले प्रखंड की उपाधि के बाद प्रखंड भवन के रूप में एक विशालकाय भवन का निर्माण वर्तमान में मौजूद थाना कैम्पस में ही कराया गया है जो सिस्टम की मार झेल रहे लचर हालात में पड़े इस थाना भवन को देख मुंह चिढ़ाता हुआ प्रतीत होता है। लेकिन इसी बीच शुक्रवार को बसंतराय प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा नए थाना भवन का स्थल निरीक्षण किया गया। जो बसंतराय मुख्यालय स्थित तालाब से पश्चिम भाग में है। जिस जगह को चिह्नित कर लगभग दो एकड़ जमीन की भूभाग का निरीक्षण कर थाना भवन बनने हेतु इस स्थल का प्रस्ताव भेजेंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि थाना भवन के लिए प्रस्तावित इस भूभाग के ऊपर सिस्टम का मोहर लगते ही बसंतराय थाना को अपना भवन जल्द ही मिल सकता है। विदित हो कि वर्तमान में जर्जर हालात में पड़े इस थाना भवन को लेकर कई बार प्रमुखता से प्रकाशन कर जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक के ध्यान को आकृष्ट कराया गया है जो आज कहीं न कहीं धरातल पर उतरने जा रही है।