• बसपा के बजंरगी महथा अब हुए बीएमपी में शामिल
  • बजरंगी महथा ने थामा बीएमपी का हाथ
  • लड़ेंगे गोड्डा लोस से चुनाव, कहा बसपा ने दिया धोखा

देवघर/संवाददाता: बसपा के नेता और युवा समाजसेवी बजरंगी महथा ने बहुजन मुक्ति पार्टी का दामन थाम लिया. उन्होंने बीएम पी में प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओ पी यादव के अलावे जिला अध्यक्ष मो0 जैनुल अंसारी भी शामिल थे. इस अवसर पर श्री महथा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने उन धोखा दिया. उन्होंने बसपा को खून -पसीने से सींचा था. उन्होंने रैली, बैठक और अन्य आंदोलनों से पार्टी को क्षेत्र में मजबूत किया और समय आया तो पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया. अब वे सही पार्टी में शामिल हुए है. उन्होंने कहा कि वे इस पार्टी के माध्यम से गोड्डा एवं देवघर के लोगो की सच्ची और अच्छी सेवा करते रहेंगे. उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि गोड्डा की जनता-जनार्दन एक बार उन्हें मौका दे, फिर वे दिखा देंगे कि जनता का सेवक कैसा होता है