बोकारो/संवाददाता।    उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर बोकारो जिला के फुटपाथ दुकानदारों के बीच आज दिनांक 13.05.2020 को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। खाद्य सामग्री के माध्यम से फुटपाथ दुकानदारों को सूखा राशन तथा खाद्य सामग्री प्रदान किया गया। खाद सामग्री वितरण के दौरान उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने बताया कि जिला प्रशासन बोकारो द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच हर दिन राहत सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है। आज इसी क्रम में बोकारो जिला के 200 दुकानदारों के बीच राशन वितरण किया गया। ऐसे लोग जिनके पास जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन कार्ड नहीं उपलब्ध है। उन्हें लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा राहत सामग्री एवं भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।इस दौरान सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।