पटना/संवाददाता। सैयद शमायल अहमद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल्स एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखते हुए प्राइवेट स्कूल की कोविड -19 के वजह से दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए कहा की जो बैंको द्वारा दूसरे चरण का मोरेटोरियम दिया गया था वह समाप्त हो गया है।

स्कूलों का संचालन न होने की वजह के कारण स्कूलों को ‘लोन’ ‘इ एम आई’ देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। माननीय प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि मोरेटेरियम के अवधि को जब तक स्कूल का संचालन नहीं होता है स्थगित किया जाए।