बेरमो/विश्वकर्मा भारती : जारंगडीह स्थित ढोरी माता तिर्थालय मे गुड फ्राइडे के दिन प्रार्थना किया गया. ज्ञात हो कि गुड फ्राइडे के 40 दिन पहले से ही ईसाइयों के घरों में प्रार्थना और उपवास शुरू हो जाता है.

जो इस बार 6 मार्च से आरम्भ हुआ और 19 अप्रैल तक विधिवत चलता रहा इस व्रत में शाकाहारी खाना खाया जाता है. गुड फ्राइडे के दिन लोग चर्च जाते हैं और प्रभु यीशु को याद कर शोक मनाते हैं इसी के साथ गुड फ्राइडे के दिन ईसा के अंतिम सात वाक्यो की विशेष व्याख्या की जाती है.

जो क्षमा, मेल मिलाप, सहायता और त्याग पर केंद्रित होती है. वही मौत के 3 दिन बाद ईसा मसीह के फिर से जीवित हो जाने की खुशी में ईसाई लोग इस्टर पर्व मनाते है.

जो इस बार 21अप्रैल दिन रविवार को मनाया जायेगा. वहीं फादर माईकल ने बताया की प्रभु ईसा मसीह का संदेश भाईचारा सबका सबके साथ बना रहे घर घर पहुंचाना है.