बोकारो/संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय शांडिल्य ने चास प्रखंड के कई सुदूर गांव का दौरा कर जरूरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सुखा राशन बांटा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में खराब मौसम होने की वजह से काफी लोग घरों में हैं और खरीदारी के लिए बाहर निकल रहे हैं वैसे स्थिति में जरूरतमंद लोगों के बीच जिला प्रशासन की पहल पर सुखा राशन वितरण किया जा रहा है। साथी वैसे गरीब और जरूरतमंद लोगों को जिनको भोजन का अभाव है उन्हें समय पर जिला प्रशासन की ओर से भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।