लातेहार : सही पोषण,देश रोशन की थीम पर महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाली पोषण पखवाड़ा को लेकर रविवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ को उपायुक्त जिशान कमर एवं आंगनबाड़ी की सहायिका ने संयुक्त रूप से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने कहा कि जागरूकता ही रोगों की पहली दवा है। उन्होंने कहा कि आधी आबादी के हाथ में ही विकास का डोर है, उन्होंने कहा कि महिला स्वस्थ्य रहेगी तो निश्चित ही देश एवं समाज विकास के पथ पर चल पड़ेगा। उन्होंन कहा कि सिर्फ पोषण पखवारे तक ही यह अभियान नहीं चलाऐं बल्कि जिले के प्रत्येक बच्चें, किशोरों एवं महिलाआं को कुपोषण मुक्त होकर स्वस्थ्य नहीं जो जाऐं। उपायुक्त श्री कमर ने इस दौरान सरकार के माध्यम से कुपोषण मुक्ति के लिए संचालित हो रही येाजनाओं की जानकारी दी एवं सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के सभी वर्गो के लोगों को सहभागिता निभाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रीति सिन्हा ने कहा कि जिले को कुपोषण मुक्त बनाना है,लेकिन यह तभी संभव है जब अभियान से जुड़े प्रत्येक कर्मी इसे जन आंदोलन बनाने में सफल होंगे। उन्होंने बताया कि 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा में जिले के प्रत्येक कुपोषित बच्चें,किशोर एवं महिलाओं की पहचान कर उन्हें कुपोषण से मुक्ति दिला कर जिले को कुपोषण् मुक्त करना है। इस दौरान उन्हांेंने कुपोषण मुक्त होने के पांच सूत्रों की भी जानकारी दी। मौके पर डीएसई छठु विजय सिंह,सीएस डा एसपी शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी विष्णु प्रसाद पंडित,डीपीएम सचिन साहू,आइपीई गोलवल के क्षेत्रीय समन्वयक आरिफ हुसैन,कार्यालय सहायक विनोद भगत,एनएनएम विकास केशरी, महिला पर्यवेक्षिका अंजनी कुमारी वर्मा,नीतू कुमारी,ज्ञानी बाड़ा,मनोज कुमार,समेत सेविका एवं सहायिक मौजूद थी।

आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने निकाली जागरूकता रैली

विश्व महिला दिवस एवं 8 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा को लेकर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सेविका एवं सहायिकाओं के हाथों में मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति एवं सही पोषण देश रोशन लिखे तलखियां ले हुई थी एवं नारे लगा कर लोगों को जागरूक कर रही थी।

उपायुक्त जिशान कमर ने विश्व महिला दिवस पर दी बधाई,सहायिका से कराया पोषण रथ रवाना

उपायुक्त जिशान कमर ने विश्व महिला दिवस पर समाहरणालय परिसर से पोषण पखवाड़ा के तहत निकाली जा रही जागरूता रथ की रवानगी सहायिका से हरि झंडी दिखा कर करवाया। इस दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को सबसे पहले विश्व महिला दिवस की शुभकामना दी एवं कहा कि आधी आबादी के हाथों में ही विकास की डोर है। महिला स्वावलंबन से देश विकास के पथ पर चल पड़ेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी महिलाओं को हक के प्रति जागरूक होने को लेकर भी प्रेरित किया।