• उपायुक्त ने पेयजल समस्या के जल्द समाधान का दिया निदेश….

देवघर/संवाददाता : गर्मी के मद्देनजर पेयजल समस्या को दूर करने के उद्देश्य से उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने देवघर व मधुपुर के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि जिले भर के कुल 20,317 चपानलों का भौतिक निरीक्षण कर खराब पड़े चपानलों के मरम्मतिकरण का कार्य जल्द पूरा करें. इसके अलावे उन्होंने सभी पाईप लाईन जलापूर्ति योजना पंप हाउस व खराब पड़े उपकरणों को जल्द से जल्द दुरूस्त करने का निदेश दिया. साथ हीं उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर व मधुपुर अंतर्गत बंद लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को जल्द से जल्द चालू कराने का निदेश दिया.
बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित देते हुए कहा कि लोगों को पेयजल की समस्या न हो, इसका उचित ध्यान रखा जाय एवं सभी आवश्यक व्यवस्था की जाय. इसके अलावे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वर्तमान में सभी उपलब्ध संसाधनों का पूरी तरह से उपयोग करते हुए लोेगों को पेयजल उपलब्ध कराने का निदेष दिया.
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा पेयजल संबंधित समस्या को लेकर जानकारी दी कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला नियंत्रण कक्ष मंे शिकायत की जा सकती है. शिकायतों का निराकरण करने के लिए कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया गया है.
ज्ञातव्य है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड द्वारा एनडीआरएफ अंतर्गत स्वीकृत करायी गयी राशि से राज्य के सूखाग्रस्त 129 प्रखण्डों के लिए पेयजलापूर्ति कार्यों हेतु 7931 अद्द नलकूपों के पुर्नस्थापन, 518 अद्द जीपीटी नलकूपों के पुर्नस्थापन, नलकूपों की साधारण मरम्मति, 6442 अद्द नलकूपों के सड़े राईजर पाईप बदल कर चालू करना, 1634 अद्द राईजर पाईप बढ़ाकर नलकूप चालू करने एवं 577 अद्द लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के मरम्मति एवं रख-रखाव तथा टैंकर से जलापूर्ति हेतु कुल 94,36,35,000 रूपये मात्र की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति की गयी है, जिसके तहत देवघर जिला अंतर्गत कुल 6,95,96,920 रूपये (छः करोड़ पन्चानवे लाख छियानवे हजार नौ सौ बीस रूपये) की स्वीकृति दी गयी है.
बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता विभाग, देवघर आनंद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता विभाग, मधुपुर अरविंद कुमार मुर्मू, जिला समन्वयक, देवघर सुजीत त्रिवेदी, जिला समन्वयक, मधुपुर पंकज भुषण पाठक आदि उपस्थित थे.