देवघर/संवाददाता : बैजनाथपुर पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग देखकर सड़क पर यात्रियों में भगदड़ शुरू हो गयी. पेट्रोल पंप के सामने ऐसा आग देखकर यात्री काफी भयभीत हुए.

ट्रांसफार्मर के सामने सब्जी विक्रेताओं की कई दुकानें भी लगती है. आग देखकर सब्जी विक्रेता छोड़कर दूर खड़े हुए. पेट्रोल पंप के पास ऐसा आग देखकर लोग काफी भयभीत हुए और दूर भागने लगे. ये घटना संध्या लगभग 5 बजे की है.

देखते ही देखते आवागमन बाधित होने के साथ ही ट्रांसफार्मर के पास से हर कोई दूर जा भागा. किसी ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचना दी. अग्निशमन दल द्वारा शीघ्रता दिखाते हुए जल्दी ही आग पर काबू पाया. जान-माल की कोई छति नहीं हुई है. देखते ही देखते एक बड़ा हादसा टल गया.