Your SEO optimized title

पेट्रोल पंप के सामने ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, टला बड़ा हादसा

पेट्रोल पंप के सामने ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, टला बड़ा हादसा

देवघर/संवाददाता : बैजनाथपुर पेट्रोल पंप के सामने सड़क किनारे लगी ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग देखकर सड़क पर यात्रियों में भगदड़ शुरू हो गयी. पेट्रोल पंप के सामने ऐसा आग देखकर यात्री काफी भयभीत हुए.

WhatsApp Image 2019 04 19 at 18.05.23

ट्रांसफार्मर के सामने सब्जी विक्रेताओं की कई दुकानें भी लगती है. आग देखकर सब्जी विक्रेता छोड़कर दूर खड़े हुए. पेट्रोल पंप के पास ऐसा आग देखकर लोग काफी भयभीत हुए और दूर भागने लगे. ये घटना संध्या लगभग 5 बजे की है.

WhatsApp Image 2019 04 19 at 18.14.10 1

देखते ही देखते आवागमन बाधित होने के साथ ही ट्रांसफार्मर के पास से हर कोई दूर जा भागा. किसी ने तुरंत ही अग्निशमन विभाग को फोन पर सूचना दी. अग्निशमन दल द्वारा शीघ्रता दिखाते हुए जल्दी ही आग पर काबू पाया. जान-माल की कोई छति नहीं हुई है. देखते ही देखते एक बड़ा हादसा टल गया.

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!