महागामा (गोड्डा)/ संवाददाता : शुक्रवार को जनाम्पर्क कर्यक्रम के दौरान देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुए युवक को लेकर श्री दुवे ने कहा कि ये पूरी बीजेपी को खत्म करने की साजिश थी.

उन्होंने कहा कि पुलिस इसकी जांच करे और ये पता करे कि उन्हें किन लोगों ने सुपारी दी थी.

घटना के बाद प्रेस से वार्ता करते उन्होंने कहा कि वो चार लोग थे. जिनमें से एक पकड़ा गया जबकि तीन भागने में कामयाब रहे.

उन्होंने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जमानत जब्त होने के डर से अब इस तरह की साजिश की जा रही है.

लेकिन हमारा इरादा चट्टान की तरह मजबूत है। हमें सुरक्षा नहीं चाहिए। ना ही इस तरह की घटना से हमारे कार्यकर्ताओं के मन में किसी तरह का भय है.
बल्कि हम पूरे जुनून के साथ अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी कुख्यात अपराधी किस्म का है उसका पिता भी कुख्यात अपराधी है. जो तीन लोग फरार हुए हैं उनमें से दो की पहचान हो चुकी है. जबकि एक के बारे में पता किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अपराधी राजस्थान की नंबर वाली मोटरसाइकिल से आए थे. गिरफ्तार आरोपी के पास से देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

जिस सभा में ये घटना घटी वहां महागामा के विधायक अशोक भगत, जिला बीजेपी अध्यक्ष राजेश झा समेत बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. उसके बाबजूद हथियार लेकर सभा स्थल के इतने करीब पहुंच जाना सुरक्षा पर प्रशासन की विफलता को दरशाता है.