Your SEO optimized title

पीछले दिनों को पछाड़ते हुए पांचवें दिन रिकार्ड 460 लोगों ने विभिन्न पदों पर कराया नामांकन

पीछले दिनों को पछाड़ते हुए पांचवें दिन रिकार्ड 460 लोगों ने विभिन्न पदों पर कराया नामांकन

दर्जनों गाड़ियों के काफिले के तथा घोड़सवार के साथ मुखिया पद पर नामांकन कराने पहुंचे कई संभावित प्रत्याशी

भगवानपुर (बेगूसराय) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शनिवार को पीछले चार दिनों को पछाड़ते हुए पांचवें दिन विभिन्न पदों के लिए 460 लोगों ने कराया नामांकन वहीं आज प्रखंड कार्यालय परिसर सहित पुरे दो वर्ग किलोमीटर के दायरे में भीड़ ही भीड़ देखी गई

आज नामांकन दाखिल करने आये लोगों में कुछ दर्जनों गाड़ियों की काफिला सहित घोड़सवार के साथ पहुंचे थे

आज हुए नामांकन की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार को कुल 460 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें मुखिया तथा पंसस के लिए 35 _ 35, सरपंच पद हेतु कुल 20, वार्ड सदस्य पद हेतु 237तथापंच पद हेतु कुल 133 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।

भगवानपुर, प्रखंड क्षेत्र में 15 पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के पांचवें दिन शनिवार को कुल 460 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

जिसमें मुखिया पद के लिए लखनपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया देवानंद पासवान व सुरेंद्र कुमार मोख्तियारपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुनीता देवी, महेशपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया चुनचुन देवी व रौशन राय, मेहदौली पंचायत से मुखिया पद हेतु मनीष कुमार, बनवारीपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि पप्पू साह के पुत्रबधू स्वीटी कुमारी, दामोदरपुर पंचायत से मुखिया पद हेतु राफिया तबस्सुम व फरजाना खातून सहित कुल 35 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।

उक्त जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु रसलपुर पंचायत से निवर्तमान सरपंच चंदन प्रसाद शर्मा व विश्वनाथ ठाकुर, लखनपुर से निवर्तमान सरपंच देवाली पासवान सहित कुल 20 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसी तरह पंसस पद हेतु रसलपुर पंचायत क्षेत्र संख्या 11 से निवर्तमान पंसस टिंकू देवी व चांदनी देवी, दामोदरपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 10 से हरिओम कुमार, लखनपुर पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 8 से पंकज कुमार , सुबोध कुमारसहित क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से कुल 35 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसी तरह वार्ड सदस्य पद हेतु दामोदरपुर पंचायत से वार्ड संख्या 12 से नीलम देवी, 13 से आलोक भारती सहित कुल 237 व पंच पद हेतु कुल 133 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

By भव्या भारती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!