पालोजोरी/संवाददाता। जामताड़ा मुख्य मार्ग पर स्थित जरगडी पुल पर मंगलवार को दुर्घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री पुल से नीचे गिर गए। दोनों गंभीर रुप से घायल है।

स्थानीय लोगों के अनुसार,सड़क दुर्घटना में घायल पिता-पुत्री की पहचान खागा थाना क्षेत्र के कौरी जमुआ गाँव निवासी पिंकू गिरी और उनकी बेटी प्रीति कुमारी के रूप में की गई। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों मोटरसाइकिल से पालोजोरी जा रहे थे कि जरगाडी पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पिता पुत्री पुल से करीब 50 फिट नीचे नदी में जा गिरे। राहगीरों व स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस तथा एम्बुलेंस को इस दुर्घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु दोनों को रेफर कर दिया गया।