लातेहार/बद्री गुप्ता : राजद पाटी के सभा मे पहुँचे तेजस्वी यादव औऱ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इस सभा मे उमडी काफ़ी भीड इस मौके पर सैकडो कार्यकरताओ ने अन्य पाटी छोडकर राजद का हाथ थामा. तेजस्वी यादव ने माला पहनाकर किया पाटी मे किया सबका स्वागत. चतरा के भावि प्रत्यासी सुभाष यादव को भारी मतो से विजय बनाने के लिए जनताओ से किया तेजस्वी यादव ने अपील और श्री यादव ने कहा कि आप सभी नवजवानों को तय करना कि वोट किसे देना है.

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि आप सभी नवजवान 2014 में जो मोदी जी को वोट देकर गलती किये हैं. दोबार नही करे क्या मोदी जी ने जो कहा था कि प्रत्येक लोगों के खाते में जायेगे 15 लाख रुपये क्या किसी के खाते में गया. सालाना 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा पर आप सभी को कुछ मिला, ओर आगे बोले कि मोदी जी की राजनीति मिलावटी, दिखावटी और बनावटी बताया और लोगो से अपील किया कि आप कैसे लोगों को देश की बागडोर को देंगे ऐसे आप लोगो को तय करना है. इस मौके पर पुर्व विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह, विजय राम, अजय चंद्रवंशी, सईद अंसारी, हेसामूल अंसारी कई नेता मंच पर रहे उपस्थित.