साहिबगंज/संवाददाता: देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिसे देखते हुए देश मे 3 मई 2020 तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निहित कदम उठा रही है। इसी क्रम में आज समाहरणालय स्थित सभगार में उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में कोविड -19 महामारी से रोकथाम एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बनाए गए कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी से उनके कोषांगों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया की राजमहल में 31 जगहों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी दुकानों, बैंक, हाट बाज़ार में सामाजिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। सभी जगहों पर चेकनाका बना कर वाहनों की आवागमन पर नज़र रखी जा रही है।


बैठक में उपायुक्त ने लॉकडाउन अवधी में मंदिर तथा मस्जिदों से अनाउंसमेंट के जरिये लोगों तक लॉक डाउन के सामाजिक दूरी का अनुपालन, कोविड -19 रोकथाम से संबंधित अन्य जागरुकता फैलाये जाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में लॉक डाउन अवधि बढ़ाये जाने पर लगी पाबंदियों तथा आने वाले दिनों में सरकार की ओर से मिलने वाली छूट के अनुपालन कराने पर चर्चा की गई।


बैठक में बताया गया कि सभी बैंकों में ग्राहकों के लिए आनोउंसमनेट सुविधा दी जाएगी। बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने सभी पदाधिकारियों को कोविड-19 से संबंधित जागरूकता की माइकिंग कराने का निर्देश दिया बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज ने बताया की शहर में बैरिकेडिंग कर वाहनों पर निगरानी रखी जा रही है एवं पास चेक किये जा रहे हैं। बैठक में उपायुक्त ने सभी जगहों पर सामाजिक दूरी के अनुपालन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि कोविड -19 के मद्देनजर आने वाले दिनों में राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन में कुछ बदलाव किये जा सकते हैं। जिसके अनुपालन की तैयारी सभी पदाधिकरी सुनिश्चित कर लें। बैठक में सभी कोषांगों की कार्यों की समीक्षा की एवं लॉकडाउन की अन्य रणनीतियों पर चर्चा की गई।


बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन ने अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने बाहर से आये लोगों की जांच तथा लक्षण पर नजर रखने, जिले की हेल्प लाइन टीम द्वारा समस्याओं के निपटारे पर पुख़्ता पकड़ रखने, जन जागरूकता, राशन उपलब्धता मेडिकल पहुंच आदि का निर्देश दिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त मनोहर मराण्डी, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कर्ण सत्यार्थी सहित सभी कोषांगों के वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे।