मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर किया गया था गिरफ्तार
देवघर/संवाददाता।
मंगलवार को साइबर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर पथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा, लक्खीपुर व पथरा गांव से छापेमारी कर 9 साइबर आरोपियों को गिरफ्तार करने के मामले में साइबर थाना के पीएसआई गुरुदयाल शब्बर के बयान पर सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोविड जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उपरोक्त गांव के कुछ युवक फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने व केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर उनका एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी, ओटीपी नंबर लेकर फोन-पे, पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर उनसे ओटीपी प्राप्त कर रुपयों की ठगी करने का काम करते हैं। प्राप्त गुप्त सूचना के बाद एसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर कलीम अंसारी कर रहे थे। छापेमारी टीम द्वारा उपरोक्त गांव से छापेमारी कर प्रवीण कुमार दास, सुभाष दास, राजेश कुमार दास, साजन कुमार दास, बलराम दास, बिरंचि कुमार दास, मिथुन कुमार दास, विनोद दास और उसके भाई प्रमोद कुमार दास को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 मोबाइल फोन, 2 सिमकार्ड, 9 बैंक पासबुक, 3 एटीएम कार्ड व नकद 33 हजार 33 हजार रुपए बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में साइबर क्राइम में संलिप्त होने की बात स्वीकार कर ली है।

पथरौल से 9 साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज

छापेमारी टीम में कौन-कौन थे शामली

एसपी पियुष पांडेय द्वारा गठित छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कलीम अंसारी कर रहे थे। जबकि छापेमारी टीम में उनके अलावा साइबर थाना के पीएसआई शैलेश कुमार पांडेय, रूपेश कुमार, गुरुदयाल सब्बर, प्रेम प्रदीप कुमार, आरक्षी जयराम पंडित, सपन मंडल, प्रदीप मंडल, नुनेश्वर ठाकुर, रंजन कुमार दास, वरुण कुमार दर्वे, विजय कुमार मंडल, महिला आरक्षी बबीता कुमारी, हवलदार मंगल टूडू, चालक आरक्षी रतन दुबे व चालक हवलदार बबलू सिंह शामिल थे।