गला घोंटने के बाद चाकू से गले को रेता

घटना में प्रयुक्त खून लगा कहुआ चाकू पुलिस ने किया बरामद

मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

देवघर/संवाददाता।
नगर थाना क्षेत्र के केकेएन स्टेडियम के समीप निवासी विनोद धपरा के 19 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने शव बरामद होने के 24 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नगर थाना क्षेत्र के पुराना मीना बाजार क्लब ग्राउंड निवासी विक्रम धपरा, सिकंदर धपरा, देवा धपरा, रवि धपरा व विक्रम कुमार शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों में से कांड के प्राथमिकी अभियुक्त विक्रम धपरा की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से कांड में प्रयुक्त खून लगा हुआ चाकू भी बरामद कर लिया है। गिरफ्तारी के संदर्भ में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सबसे पहले पुलिस द्वारा मामले के प्राथमिकी अभियुक्त विक्रम धपरा को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाना लाया गया।

जहां कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रणधीर की हत्या की है। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि रणधीर उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। इसी वजह से उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को विक्रम ने रणधीर को कई लोगों के सामने जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसके बाद रविवार को उसके परिजनों व आसपास के लोगों ने उनलोगों के बीच सुलह करा दिया था। सुलह कराने के बाद रविवार को दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। उसके बाद सोमवार को पार्टी करने की बात कह वह उसे अपने साथ ले गया।

इस दौरान अन्य आरोपी भी उनलोगों के साथ ही मौजूद था। उसके बाद वे लोग डीएससी कार्यालय परिसर में स्थित मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार के अनुपयोगी रसोई घर में पहुंचे जहां उन लोगों ने पार्टी की और उसके बाद सभी लोगों ने गला दबाकर रणधीर की हत्या कर दी। गला दबाकर हत्या करने के बाद भी आरोपियों ने चाकू से उसका गला रेत दिया ताकि वह किसी भी तरह बच नहीं सके। पुलिस ने घटनास्थल से एक चिलम भी बरामद किया है। बता दें कि सोमवार पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे के बाद रणधीर लापता था। जिसके बाद उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे। उसी क्रम में बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे मध्य विद्यालय पुराना मीना बाजार स्थित अनुपयोगी रसोई घर से उसका शव बरामद किया गया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि सोमवार को ही उन लोगों ने रणधीर की हत्या कर दी थी। उसके बाद से सभी लोग अपने घर में ही मौजूद थे ताकि लोग उनलोगों पर शक न कर सके। मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा सभी को कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी टीम में कौन-कौन थे शामिल

रणधीर धपरा की हत्या में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित छापेमारी टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विक्रम प्रताप सिंह कर रहे थे। जबकि टीम में उनके अलावा एसआइ सुनिल कुमार सिंह, पीएसआई सुमन कुमारी, अविनाश कुमार गौतम, एएसआई श्रीकांत वाजपेयी, संजय शर्मा सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।