Your SEO optimized title

पति की लंबी उम्र दीर्घायु के लिए सुहागिन पत्नियों ने निर्जल उपवास तिजव्रत किए

पति की लंबी उम्र दीर्घायु के लिए सुहागिन पत्नियों ने निर्जल उपवास तिजव्रत किए

रामगढ़ । रामगढ़ जिले के मांडू, गोला, चितरपुर और पूरे पतरातू प्रखंड सहित क्षेत्र में सभी सुहागिन माताओं एवं बहनों को हरियाली तीज पूजा की वार्त रखी अपने अपने पति की लम्बी उम्र सुखद एवं स्वस्थ रहने कामनाएं की । हरियाली तीज पर्व हर साल श्रावण मास की शुक्लपक्ष की तृतीया को मनाया जाता है |


हरियाली तीज पूजा को कजली तीज और हरेलिका तीज के नाम से भी जानते है आपको बतादे की हरियाली तीज का त्यौहार हिन्दू धर्म की महिलाओ के लिए बेहद ही खास होता है | हरियाली तीज पूजा का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के पुनः मिलन की खुशी में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है |


इस दिन शादीशुदा महिलाएं सजती सवरती है और अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल उपवास कर के व्रत रखती है | आपको बतादे की हरियाली तीज के दिन झूला झूलने का भी रिवाज है | माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!