पेटरवार/संवाद-सूत्र।  बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के अंतर्गत पतकी पुनर्वास स्तिथ उत्यक्रमित मध्य विद्यालय पतकी के निकट में बारिश के साथ आई आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली के पोल तार टूट कर गिर गये।इससे बिजली सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। शनिवार-रविवार को थम-थम कर बारिश होती रही, जिसके चलते बिजली की तारों व खंभों को ठीक करने में काफी परेशानी आई। बिजली के तार टूटने के कारण गांवों व खेतों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली न आने के कारण घरों में अंधेरा छा गया। इसमे बच्चों की पढाई- लिखाई करने में काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।