बिहार विधानसभा चुनाव 2020 संपन्‍न हो चुका है। निर्वाचित विधायकों की शपथ की प्रक्रिया अभी-अभी पूरी हुई है। अब पंचायत चुनाव की आहट आने लगी है। यद्यपि पंचायत चुनाव को लेकर किसी तरह की कोई घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बांका जिले के चांदन प्रखंड में पंचायतों की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जिन्‍हें चुनाव लड़ना है वे सक्रिय हो गए हैं। गांव-घर में वे दस्‍तक देने लगे हैं।
गांव में खेलकूद से लेकर भोज तक का हो रहा आयोजन।


चुनाव मैदान में भाग्य आजमाने वाले सक्रिय हुए हैं तो भावी प्रत्याशी, जिला पार्षद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य वार्ड सदस्य, एवं पंच के उम्मीदवारों ने चाय की दुकान, पान की दुकान में जन समर्थन प्राप्त करने हेतु अभी से चाय पान खिला कर अपनी उम्मीदवारी जाहिर करने लगे हैं। कुछ भावी प्रत्याशी उम्मीदवार के समर्थक उनके प्रचार-प्रसार करने में जुट गए हैं। आज मंगलवार चांदन ब्लॉक परिसर इर्द गिर्द चांदन पंचायत के दक्षिणी पंचायत समिति भावी प्रत्याशी मनीष शर्मा, दक्षिणी जिला परिषद भावी उम्मीदवार के पति सह चांदन प्रखंड के दक्षिणी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार तुलसी रजक, सिलजोरी पंचायत के के भावी मुखिया प्रत्याशी अर्जुन राय, गौरीपुर मुखिया भावी प्रत्याशी पति, जिला परिषद भावी प्रत्याशी के पति गोविंदास आदि ने अपने समर्थकों के साथ चाय पान दुकान में हुजूम लगा कर चाय पिलाकर जन समर्थन प्राप्त करने हेतु चाय पिलाते नजर आए।

कुछ लोगों ने इस बार चुनाव के लिए चुनाव में खर्च की भी घोषणा कर दी कुछ जनप्रतिनिधि सोशल मीडिया के माध्यम से भी जनता तक पहुंचने का प्रयास चल रहा है। इस क्रम में पंचायतों में तरह तरह के कार्यक्रम कर लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इसके चलते इन दिनों पंचायतों में भोज, खेल प्रतियोगिता आदि कई तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी क्रम में चांदन पंचायत के पूर्व दक्षिणी पंचायत समिति बैजनाथ प्रसाद यादव ने कुछ अपने चाहते कार्यकर्ताओं के लिए बुधवार को भोज का आयोजन रखा है।

इसमें काफी संख्या में ग्रामीण भाग भी शामिल हो रहे हैं। हालांकि इस बार पुराने रोस्टर के आधार पर चुनाव होनी है। इसलिए पूर्व की तरह इस बार भी पंचायती चुनाव होने की संभावना है। बांका जिले के चांदन प्रखंड में 17 पंचायत है।
इनमें दो उत्तरी- दक्षिणी जिला परिषद, पंचायत स‍मिति व मुखिया पद के लिए है। चांदन प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशियों की संख्या अधिक है। इन लोगों में इस वर्ष नवयुवकों की संख्या अधिक दिख रही है। यानी अब राजनीति में चांदन प्रखंड के नवयुवक भी रुचि ले रहे हैं।