शिकायत हेतु #SDM #DSO या 100 डायल कर सकते है : उपायुक्त

देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर पूरे देवघर जिला अंतर्गत धारा 144 लागू की गयी है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। ऐसे में लाॅक डाउन के मद्देनजर देवघर व मधुपुर अनुमण्डल क्षेत्र में आम जनता को खाद्यान्न या अन्य आवययक सामानों की आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर वर्तमान में सभी खाद्यान्न सामग्रियों की बिक्री निर्धारित की गयी है। उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर बिक्रेताओं पर कड़ी से कड़ी कानूनी, दण्डात्मक कार्रवाई किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से देवघर जिला अंतर्गत लागू रहेगा।
इसके अलावे उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई कि वैसे विक्रेता जो कालाबाजारी, जमाखोरी या अधिक मूल्य पर खाद्य पदार्थों की बिक्री कर रहे है, उनकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर 8986783170, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर 9430140930, जिला आपूर्ति पदाधिकारी 9470978072 या 100 डायल कर दे सकते है। साथ ही विक्रेता से जुड़े तस्वीर या वीडियो को इन व्हाट्सएप नंबरो पर साझा करें।

उक्त आदेश के आलोक में कृषि पदार्थों के खुदरा मूल्य बिक्री हेतु निर्धारित दर निम्नवत है।

  1. धान मध्यम खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 23:00 से 25:00 रुपये
  2. धान मोटा खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 19:00 से 21:00 रुपये
  3. चावल फाईन खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 57:00 से 60:00 रुपये
  4. चावल मध्यम खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 26:50 से 30:00 रुपये
  5. चावल मोटा खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०)23:50 से 25:00 रुपये
  6. गेहूँ खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 24:00 से 26:00 रुपये
  7. जौ खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 20:00 से 25:00 रुपये
  8. दाल अरहर खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 78:00 से 83:00 रुपये
  9. दाल मसूर छांटी खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 78:00 से 83:00 रुपये
  10. दाल मूँग खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 95:00 से 100:00 रुपये
  11. चना दाल खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 54:00 से 57:00 रुपये
  12. दाल उरद खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 130:00 से 140:00 रुपये
  13. दाल मटर खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 70:00 से 75:00 रुपये
  14. मसूर दाल खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 55:00 से 60:00 रुपये
  15. मकई सफेद खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 19:00 से 21:00 रुपये
  16. चना खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 49:00 से 55:00 रुपये
  17. मटर खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा० 65:00 से 70:00 रुपये
  18. उरद खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा० 120:00 से 125:00 रुपये
  19. मूँग खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा० 85:00 से 90:00 रुपये
  20. सरसों खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 80:00 से 85:00 रुपये
  21. सरसों तेल खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 116:00 से 118:00 रुपये
  22. बादाम तेल खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 112:00 से 125:00 रुपये
  23. नारियल तेल खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 395:00 से 400:00 रुपये
  24. गूड़ खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 38:00 से 45:00 रुपये
  25. चीनी खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 37:00 से 42:00 रुपये
  26. लाल मिर्च खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 240:00 से 260:00 रुपये
  27. रूई खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 60:00 से 62:00 रुपये
  28. तिल खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 140:00 से 160:00 रुपये
  29. महुआ खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 28:00 से 30:00 रुपये
  30. नमक खुदरा मूल्य (प्रति कि०ग्रा०) 18:00 से 20:00 रुपये