दानापुर/संवाददाता। दिघा से मनेर तक नाविको गंगा में चलना मुसकिल हो गया है , हर जगह गंगा में बड़े नाव का परिचालन करने पर रंगदारी टैक्स वसुल किया जा रहा है । यह रोज होता है और प्रत्येक नाव को गंगा में परिचालन करने के लिये रंगदारी देना पड़ता है । नही देने पर उनपर गोलिया बरसाई जाती है ।गंगा में रंगदारी नही देने पर या कम रंगदारी देने पर जान का खतरा बना रहता है ।


डर के मारे हर जगह 500 से एक हजार की रंदारी टैक्स देते रहते है और एक नाव को हर रोज गंगा में चलाने के लिये पांच हजार देना पड़ता है । इसमें पुलिस भी कुछ नही कर पाती है । जिससे पुलिस पर भी सावालिया निशान खड़े होते है । दिघा से मनेर तक दानापुर थाना समेत पांच थाना है और पांचों थाना कुछ नही कर पाती है और रंगदारी टैक्स बदस्तुर जारी है ।