देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में देवघर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। ऐसे में सी प्रत्याशी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है। इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने मोटरसाइकिल रैली निकाली।

रैली देवघर शहर के शिव धाम से शुरू हुआ और शहर के चारों ओर भ्रमण किया। रैली देवघर विधानसभा से भाजपा प्रताशी नारायण दास के समर्थन में निकाला गया। रैली में गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे, बीजेपी प्रताशी नारायण दास सहित सैकड़ों पार्टी के समर्थकों ने मोटरसाइकिल से क्षेत्र का परिभ्रमण कर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास को विजयी बनाने की अपील की।