देवघर : झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में देवघर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है. ऐसे में सी प्रत्याशी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है। इसी क्रम में रविवार को भाजपा प्रत्याशी नारायण दास ने रविवार को देवघर नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 33 और बम्पास टाउन में जनसंपर्क अभियान चलाया और जनता से वोट करने की अपील की।


जनसंपर्क अभियान के दौरान नारायण दास ने लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया। नारायण दास ने लोगों को कहा कि जो भी विकास कार्य वार्ड में नही हो पाया है आप लोगों का आशीर्वाद से विजयी हुए तो सारी विकास की समस्या का समाधान करने के लिये तत्पर रहेगें। आप का नारायण सेवक के रूप मे काम करेगा।