पटना: कोरोना को लेकर पुलिस पर लगातार हमले हो रहे ,हैं डॉक्टरों पर हमले किए जा रहे है। जबकि बिहार पुलिस के कर्मी एवं अधिकारी लगातार कोरोना महामारी से लोगो बचाने के लिए लगे हुए हैं।
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय काफी नाराज है। गुस्साए डीजीपी ने कह दिया है कि पुलिस पर हाथ उठाने वालों का हाथ तोड़ दिया जायेगा । कोरोना महामारी से निपटने के लिए बिहार पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी एनएसए लगाएगी।
जिन लोगों ने कानून तोड़ा है।

उन्हें सख्ती से निपटा जाएगा। डीजीपी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने हमला किया। उनकी सिर्फ एक फ़ीसदी से भी कम भागीदारी बिहार में है। जो लोग हमला कर रहे हैं उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। 24 घंटे के अंदर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।बिहार पुलिस दिन भर मेहनत कर रहे हैं और उस पर चंद मुट्ठी भर उपद्रवी हमला करे यह बर्दाश्त नहीं होगा। हम किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस आम जनता के साथ भद्रता के साथ पेश आए। हमारा काम जनता को सुरक्षा देना है और उपद्रव फैलाने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना है।