गिरीडीह । बीगत रात्रि दिनांक 20 अगस्त को जमुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन कर अवैध शराब बरामद किया । जमुआ थाना पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब 17 पेटी, कुल 393बोतल शराब समेत 4 लोग गिरफ्तार किया गया।जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बतलाया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि द्वारपहरी की ओर से एक पीले रंग के डाला वाला ऑटो में नकली अंग्रेजी शराब छिपाकर तस्करी हेतु बिहार ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन कर वाहन जांच लगाया गया । वाहन जांच के क्रम में ग्राम नावाडीह जमुआ द्वारपहरी रोड में पीला रंग का ऑटो नंबर बी आर 02 जी बी 6046 को जांच हेतु रोका गया तो उसमें विशेष रूप से बनाए गए कैबिनेट डाला बॉक्स के अंदर कुल 17 पेटी 393 बोतल) नकली अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा हुआ बरामद किया गया तथा तस्करी में शामिल ऑटो चालक साजिद अंसारी एवं शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

दोनों शराब तस्करों से पूछताछ करने पर बताया गया कि ये लोग बिरनी थाना अंतर्गत भरकट्टा क्षेत्र में किसी जंगल से शराब लेकर नवादा बिहार ले जा रहे थे, जिसमें दो और लोग शामिल है, जो मारुति अल्टो नंबर बीआर 02 ए यू 8396 में आगे पीछे करके पुलिस का रेकी करते हैं। उनके द्वारा रास्ता क्लियर बताने पर ही यह लोग आगे बढ़ते हैं । तदानुसार मारुति ऑल्टो नंबर बी आर 02 ए यू 8396 को भी वाहन जांच के कम में पकड़ा गया, जिसमें से दो लोग बीरू कुमार एवं सत्यम कुमार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर ये दोनों भी पकड़े गए नकली शराब की तस्करी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किए ।

तदनुसार उपरोक्त चारों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर तथा बरामद शराब में लदे पीला रंग का ऑटो नंबर बी आर 02 जीबी 6046 को शराब सहित तथा मारुति ऑल्टो नंबर बी आर 02 ए यू 8396 को जप्त कर थाना लाया गया। तथा जमुआ थाना कांड संख्या 209 / 2020 दिनांक 20 08 2020 धारा 270/ 272 /273 /420/ 34 भा द वि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम दर्ज कर गिरफ्तार चारों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है नकली शराब के तस्कारी एवं कारोबार में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है ।

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
पु अ नि संतोष कुमार थाना प्रभारी जमुआ , परि पु अ नि अभिषेक कुमार रंजन , परि पु अ नि मनीष कुमार गुप्ता , हवलदार गुलाब सरवर खां, हवलदार महेश पासवान, हवलदार देवलाल साव, हवलदार सुभाष कर्मकार , आरक्षी 483 राहुल कुमार तीवारी, आरक्षी 1045 संतोष सिंह ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
1 शुभम कुमार उर्फ गोलु , पिता महेंन्द्र प्रसाद केसरी ग्राम + थाना चौपारण, जिला हजारीबाग
2 सत्यम कुमार पिता जगदेव यादव ग्राम अमसोत पोस्ट बुमुआर थाना मोहनपुर जिला गया ,
3 मो साजिद अंसारी उर्फ कारू पिता मोबिन मिया, साकिन -चौधरी, पोस्ट बिन्दा थाना मोहनपुर गया,
4 बिरू कुमार पिता गौतम विश्वकर्मा ग्राम+ थाना चौपारण जिला हजारीबाग ।

बरामद शराब और मारुति
नकली अंग्रेजी शराब 17 पेटी (कुल 393 बोतल),
पीला रंग का ऑटो नंबर बी आर 02 जी बी 6046,
मारूति अल्टो नं बी आर 02 ए यु 8396