देवघर : जैसे जैसे होली का त्यौहार नजदीक आते जा रहा है वैसे वैसे देवनगरी देवघर में रंगों का त्यौहार होली में रंग रहे हैं। आज इसी कड़ी में देवघर जिला पत्रकार संघ के द्वारा होली मिलन समारोह किया जिसमें देवघर जिले के तमाम पत्रकार गण प्रशासनिक पदाधिकारी, राजनेता, समाजसेवी एवं शहर के बुद्धि जीवी लोग उपस्थित थे। वही इस मौके पर देवघर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जैम्स कुमार नवाब ने कहा कि आज इस होली मिलन समारोह से लोगो से हम सभी पत्रकार देवघर सहित पूरे देश वाशियों से अपील करते हैं की सूखी होली खेले आपस में भाईचारा के साथ मिलजुलकर रहे और इस खुशी के त्यौहार होली में एक दूसरे के दिलों में रंग बिरंगी खुशी लाए।
मौके पर मौजूद देवघर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जैम्स कुमार नवाब, रामनंदन सिंह, आतोसोत झा, बबलू साह, अजय कुमार संतोषी, अजीत कुमार संतोषी, मनीष कुमार, विकास, दिनकर, संतोष, रंजित, कन्हैया खवाड़े महेश शाह, सोरव कुमार, अरूण केसरी, अजनी, अविनाश सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।