देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद के भावी उम्मिदवार् जुझारू एवं मेहनती सोनी राज अग्रवाल ने बुधवार को दुमका डीसी राजेश्वरी बी एवं दुमका के एसपी श्री अंबर लकड़ा को बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया यह सम्मान उनको कोरोना के संकट में कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने के लिए प्रदान किया गया इस मौके पर सोनी राज अग्रवाल के पति राजेश राज अग्रवाल महेश शाह एवं जयकुमार उपस्थित रहे, बता दें कि देवघर नगर निगम के वार्ड नंबर 24 की वार्ड पार्षद पद की प्रत्याशी सोनी राज हमेशा अपने क्षेत्र में विकास को लेकर सजग रहती है और अपने कार्य कुशलता को लेकर जनता के बीच हमेशा मदद पहुंचाने का काम भी करती आई है