गड़हनी: भोजपुर लॉक डाउन बढ़ने के बाद एक बार फिर से मजदूरों का पैदल मार्ग से आना शुरू हो गया है।वही गड़हनी में समय करीब 8:30 बजे 24 व्यक्ति दििल्ली के रास्ते आरा सासाराम रोड़ गड़हनी के रास्ते मोतिहारी जा रहे थे। गड़हनी के ग्रामीणों ने रोक लिया वर्तमान स्थिति को देख इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन को दी सूचना पर सकते में आई प्रशासन ने तत्काल सभी को नजदीक के राम दहिन मिश्र प्लस टू स्कूल में बने को कोरोनटाइन सेंटर पर ले गए।

जहां उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया जानकारी के अनुसार सभी मोतिहारी जिले के रहने वाले है जो दिल्ली में काम करते थे इधर लॉक डाउन का तिथि बढ़ने और सब जगह काम धंधा बंद होने पर पैदल ही अपने घर मोतिहारी जाने के लिए निकल गए जिन्हें आवश्यक पूछताछ के उपराँत कोरोनाटाइन सेंटर रामदहीन मिश्रा+2 विद्यालय गड़हनी में रखा गया है। जिसकी चिकित्सीय जाँच भी प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र गड़हनी के चिकित्सक द्वारा की गई।