नई दिल्ली : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मेहमान टीम को 34 रन की लीड मिल चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 124 रन बना लिए थे। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 374 रन पर खत्म हुई। मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बल्ले से कुछ कमाल तो नहीं दिखा सके, लेकिन फील्डिंग के दौरान उन्होंने अपने व्यवहार से सबको खुश कर दिया।
मैच के तीसरे दिन जब इंग्लिश टीम का स्कोर 9 विकेट पर 365 रन था, उस वक्त डेविड वॉर्नर बाउंड्री पर खड़े होकर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्टेडियम में बैठे दर्शक उन्हें ‘सैंड पेपर’ चिल्लाते हुए उनकी हूटिंग करने लगे। वॉर्नर को देखकर दर्शक कह रहे थे ‘उसके हाथों में सैंड पेपर है'(He’s got sandpaper in his hands)।
दर्शकों की हूटिंग देख वॉर्नर परेशान नहीं हुए, बल्कि वे उनकी ओर मुड़े और अपनी पॉकेट (जेब) में हाथ डालकर अपनी दोनों खाली पॉकेट दिखा दीं। वे दर्शकों से ये कहना चाहते थे कि उनके पास सैंड पेपर नहीं है। उनके इतना करते ही स्टेडियम में बैठे दर्शक हंसते हुए ताली बजाने लगे। इस दौरान वॉर्नर भी हंस रहे थे।
बॉल टेंपरिंग के कारण लगा था बैन
बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और बेनक्राफ्ट पर बैन लग गया था। बैन खत्म होने के बाद ये तीनों खिलाड़ी अपनी पहली एशेज सीरीज खेल रहे हैं। ऐसे में दर्शक इनकी जमकर हूटिंग कर रहे हैं। वापसी के बाद स्टीव स्मिथ को छोड़कर दोनों प्लेयर्स अबतक कुछ खास नहीं कर सके हैं। पहली पारी में स्मिथ ने 144 रन बनाए थे, वहीं बेनक्राफ्ट सिर्फ 8 रन और वॉर्नर 2 रन ही बना सके थे। वहीं दूसरी इनिंग में बेनक्राफ्ट 7 और वॉर्नर 8 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि स्मिथ 46* रन पर खेल रहे हैं।
मैच स्कोर
ऑस्ट्रेलिया- 284 और 124/3
इंग्लैंड- 374