पटना/संवाददाता। कोरोना का कहर अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समीप पहुंच गया है। तेजस्वी यादव के निजी सहायक संजय यादव कोरोना संक्रमित पाए गए है। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही आरजेडी में खलबली मच गयी।


बुधवार को तेजस्वी यादव अपने निजी सहायक से साथ दिल्ली से लौटे है। संजय की रिपोर्ट पोस्टिव आते ही तेजस्वी ने ऐतिहात के तौर पर अपने क्वारंटीन कर लिया है। एवं कार्यकतार्ओं से मिलना जुलना बंद कर दिया।