लातेहार/बालुमाथ : बालुमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा के हरयाटाड़ मे विगत दो दीन पहले मीलें अज्ञात लास बालुमाथ पुलिस को मीली थी जो दीखनें मे विक्षिप्त लग रहा था और उसके शरीर में कहीं चोट या जख्म का नीशान नहीं था जीसें कांड दर्ज कर पोस्टमार्टम के लीए लातेहार भेंज दीया गया था इसी बीच पुलिस को पता चला की कुछ लोगो द्वारा यह मनगढंत अफवाह फैला दी गई की यह एक साधारण मौत नहीं है इसकी हत्या की गई हैं और मृतक मुस्लिम समुदाय का हैं। हरयाटाड़ और आस पास के कुछ लोगों द्वारा इसकी हत्या की गई हैं। तुरंत बालुमाथ थाना प्रभारी द्वारा इसकी छान बीन शुरू कर दी गई।

छान बीन के क्रम में यह पता चला की कासीम मियां अख्तर अंसारी दोनों मुरपा व बीरबल पासवान हरयाटाड़ के द्वारा क्षेत्र मे मोबाईल आँडीयो के मध्यम से यह गलत अफवाह फैलाई गई थी इसी आरोप मे उन तीनों को पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया। बालुमाथ थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया की अगर पुलिस द्वारा तुरंग कार्रवाई नहीं की जाती तो क्षेत्र मे समप्रदाइक महौल बिगड़ सकती थी।और उन्होंने यह भी कहा की आमजन बीना सत्यापन के कोइ भी अफवाह बात ना फैयलाए ऐसा करनें पर उस व्यक्ति पर कानून कार्रवाई की जाए गी। आमजन को कीसी भी तरह का सुचना मिलता हैं तो पुलिस को सूचित करें।