नई दिल्लीसाल 2020 में बॉक्स ऑफ़िस पर अजय देवगन, सैफ़ अली ख़ान  स्टारर फ़िल्म ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ ने खू़ब कमाल मचाया। फ़िल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफ़िस पर टिकी रही। इस फ़िल्म के एक्शन की ख़ूब तारीफ हुई है। क्रिटिक्स के साथ -साथ दर्शकों को भी यह फ़िल्म काफी पसंद आई। ऐसे में अगर आपने अभी तक ‘तानाजी’ को नहीं देखा है, तो आपके के लिए मौका है। ओम राउत की फ़िल्म ‘तानाजी’ को हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। 

इस फ़िल्म में छत्रपति शिवाजी के सुबेदार तानाजी मालुसरे की कहानी दिखाई गई है। उन्होंने शिवाजी के लिए कोढ़ाना किला पर फतह हासिल की थी। इसमें अजय देवगन ने फ़िल्म में तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है। वहीं, सैफ़ अली ख़ान ने इस उदयभान राठौर के किरदार में नज़र आए हैं। काजोल ने तानाजी की पत्नी की भूमिका निभाई है। फ़िल्म का एक्शन काफी शानदार है। 

छपाक भी हुई रिलीज़

दीपिका पादुकोण की साल 2020 की चर्चित फ़िल्म ‘छपाक’ भी हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर दिया गया है। इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण के साथ ‘मिर्ज़ापुर’ फेम विक्रांत मेसी ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। फ़िल्म को मेघना गुलज़ार ने बनाया है। वहीं, इस फ़िल्म में एसिड एक्टैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की असल ज़िंदगी को दिखाया गया है। फ़िल्म को क्रिटिक्स ने ख़ूब सराहा है। दोनों ही फ़िल्मों को टीवी से पहले हॉटस्टार पर रिलीज़ किया गया है। ऐसे अगर आपने थिएटर्स में इस फ़िल्म को मिस कर दिए हैं, तो देख सकते हैं।

स्पेशल ऑप्स का इंतज़ार 

हॉटस्टार इन फ़िल्मों के अलावा जल्द ही के के मेनन स्टारर वेब सीरीज़ ‘स्पेशल ऑप्स’ का इंतज़ार है। इस वेब सीरीज़ को स्पेशल 26 और बेबी जैसी फ़िल्म बनाने वाले निर्देशक नीरज पांडेय ने बनाया है। यह सीरीज़ 20 मार्च को रिलीज़ होगी। इसमें एक बार नीरज पांडेय स्टाइल स्पाई कहानी देखने को मिलेगा।