- तरारी विधानसभा उप चुनाव इंडिया गठबंधन 10 हजार से अधिक वोट से जीत दर्ज करेगा
- तरारी विधानसभा उप चुनाव ही तय करेगा 2025 में रोजगार देने वाला सामाजिक न्याय का सच्चा प्रहरी तेजस्वी यादव मुख्य मंत्री बनेंगे
आरा/भोजपुर। राजद नेता पूर्व विधायक जगदीशपुर भाई दिनेश पिरो में आयोजित राजद कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि तरारी विधानसभा उप चुनाव में क्षेत्र की जनता ने पूरी तरह मन बना लिया है कि इस बार इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव को जितना है।
भाई दिनेश ने कहा कि आज भाषण देने का वक्त नहीं है आज हमें कार्यक्रम तय करना है कि किस पंचायत में कौन कार्यकर्ता रहेंगे ,किस बूथ पर कौन कौन कार्यकर्ता रहेंगे।
भाई दिनेश ने कहा कि आज जरूरत है राजद के जिला अध्यक्ष, माले के जिला सचिव, कांग्रेस का जिला अध्यक्ष,VIP के जिला अध्यक्ष सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ बैठक कर सभी कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से हर पंचायत में लगाने का ।
भाई दिनेश ने कहा तरारी विधानसभा उप चुनाव तय करेगा कि 2025 में रोजगार देने वाला युवा नेता माननीय श्री तेजस्वी यादव 2025 में मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं बनेंगे इस लिए एक एक वोट इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव को जीत दिलाना जरूरी है ।
भाई दिनेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव का जीत कार्यकर्ता और सामाजिक न्याय की जीत होगा ।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक विजेंद्र यादव,तरारी विधानसभा उप चुनाव के प्रभारी अदीब रिजवी ,इंडिया गठबंधन के उमीदवार कॉमरेड राजू यादव,पूर्व जिला परिषद् के अध्यक्ष हाकिम प्रसाद, चंदेश्वर सिंह,शैलेंद्र राम,मोनू राठौर, नेयाज खा,अयूब खा,विजय यादव,सुनील सिंह,मो तेलहा,सुनील सिंह,प्रमोद सिंह,सरफराज खा,सुरेंद्र सिंह,बिरेंद्र सिंह,सुबास यादव,बीरबल पासवान,रबी यादव,सीताराम पासवान, सतनारायण सिंह, शिवराजी सिंह,रबी यादव, मनोज सिंह,हरेंद्र सिंह,अनिल सिंह,उमेश सिंह, आदित कुमार,नीतीश कुमार,राजेश सिंह,जीतू सिंह,अरुण यादव,पिंटू सिंह, पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष संतोष यादव,मनीष कुमार ,पप्पू सिंह,संजय यादव,गणेश पासवान,रामेश्वर सिंह अनिल पासवान हरिमोहन सिंह सहित सैकड़ों लोग थे ।