लातेहार/बद्री गुप्ता : डीसी राजीव कुमार ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रत्याशीयो़ के साथ बैठक, शांतिपुर्ण मतदान होने पर एक दुसरे को दी बधाई शुभकामनाएं. पहली बार लातेहार में ऐसा डीसी देखा जो शांतिपूर्ण मतदान होने पर जिले के प्रखंड, अंचल तथा स्कुल जाकर अपने सरकारी पदाधिकारियों कर्मियों सहयोगियों को एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशीयो़ को बैठक बुलाकर बधाई शुभकामनाएं मतदाताओं नागरिकों को धन्यवाद दे रहा हो. शांति पुर्वक मतदान कराने में पुलिस अधीक्षक का भी भुमिका काफी सराहनीय रही. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों प्रत्याशीयों ने जिला प्रशासन व जिला पुलिस-प्रशासन की प्रसंशा की है.