Your SEO optimized title

डीपीएस स्कूल बोकारो ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया चार लाख तीस हजार रुपये की राशि

डीपीएस स्कूल बोकारो ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया चार लाख तीस हजार रुपये की राशि

बोकारो/संवाददाता-बबलुु कुमार।   वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार के सहयोग हेतु डीपीएस स्कूल बोकारो ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹4,30,000 की राशि प्रदान की है। यह राशि स्कूल के प्राचार्य ए.एस. गंगवार ने चेक के माध्यम से उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार को प्रदान की। उपायुक्त ने डीपीएस स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि पूरे देश में डीपीएस स्कूल अपनी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है, स्कूल में बच्चों को नैतिक तथा सामाजिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है इस स्कूल के छात्र पूरे देश में मानव सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं। संकट के इस घड़ी में स्कूल प्रबंधन ने जिस प्रकार से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान दिया है वह मानव सेवा के लिए बहुमूल्य है।1 2 मौके पर स्कूल के प्रचार्य ए एस गंगवार ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार था जिला प्रशासन को हर संभव मदद डीपीएस स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदान किया जाएगा। मानव मूल्यों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समय में देश का हर नागरिक एक समान है तथा उसे समान उपचार्य स्वास्थ्य लाभ मिले इस दिशा में स्कूल प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।

By BABLU KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!