Your SEO optimized title

डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

कतरास: फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस ने कतरास में डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम इससे पहले राजस्थान के मेड़ता, बांसवाड़ा, जोधपुर और मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आयोजित किए गए थे। इस कार्यक्रम में लगभग 110 महिलाओं ने भाग लिया और कार्यक्रम में मिली जानकारी का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण महिलाओं को नकदी लेन-देन कम कर कैश-लेस लेन-देन के तरीके अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विभिन्न माध्यमों में आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम, यू पी आई, इ-वॉलेट, यू.अस.अस.डी, एटीएम कार्ड आदि शामिल हैं, जिनके विषय में जानकारी दी गई। डिजिटल बैंकिंग ग्राहकों को कहीं भी और कभी भी बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराती है। इससे उनकी ऊर्जा, समय और पैसे की
बचत होती है। एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग, टैब बैंकिंग, सेल्फ सर्विस इत्यादि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम है।
फ्यूज़न ने अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेन-देन तक सीमित नही रखा है बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सी.एस.आर) के द्वारा अपना निरंतर योगदान देती आ रही है। कंपनी ने अन्य राज्यों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम जैसे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, कौशल विकास कार्यक्रम, व्हीलचेयर वितरण, राहत कार्य, शौचालय निर्माण कार्यक्रम आदि भी करवायें हैं।
इस मौके पर फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रमुख राजेश मिश्रा (डिविज़नल मैनेजर), पंकज कुंडू (सीनियर एरिया मैनेजर), पंकज सिंह (सीनियर ब्रांच मैनेजर), सौरभ खुराना (एरिया मैनेजर-सी.एस.आर), राजेश (असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर), राहुल कुमार (असिस्टेंट मैनेजर-एडमिन) एवं समस्त ब्रांच कर्मचारी मौजूद थे। फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है। फ्यूज़न समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित वर्ग तथा दूर-दराज के गांवों व कस्बों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग के महिला उधमियों को ऋण प्रदान करती है।

By ख़बरों की तह तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!