बद्री गुप्ता/लातेहार : जिला के बारियातु प्रखणड के लातेहार चतरा सीमा पर प्रखंड के गोनिया में NH 99 पर गुप्ता कंट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे पुल निर्माण कार्य में बिलम्बता के कारण बनाया गया डायवर्शन डेंजर जॉन बन गया है. बताते चलें कि दो वर्ष से अधिक हो जाने के बाबजूद भी कम्पनी द्वारा पुल निर्माण कार्य पूरा नही कर पायी. इसके द्वारा बनाया गया कच्चा डायवर्शन रख रखाव के अभाव में पूरी तरह खराब हो चुकी है. आवागमन में यात्री बस, कार व मोटरसाइकिल चालकों को काफी परेशानी हो रही है. इस रूट में आर्मपाली से चंदवा साइडिंग तक प्रतिदिन सैकड़ों हाइवा व ट्रक सहित करीब 100 यात्री वाहन का आना जाना होता है. डायवर्शन खराब रहने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों का लाईन लग जाता है. शादी विवाह के कारण आवागमन बढ़ गई है जैम के कारण लोगों को काफी बिलम्ब से गंतब्य तक पहुंचना पड़ रहा है. कंपनी का कार्य प्रगति की उदासीन रवैया इसी तरह बनी रही तो अगली बरसात तक डायवर्शन मार्ग भी पूरी तरह ध्वस्त हो जायेगा. यह डायवर्सन nh 99 रांची चतरा का मुख्य मार्ग है हर दिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. हर दिन डायवर्सन पर घंटों जाम लगा रहता है. पर जाम से निजात दिलाने की पहल किसी ने अबतक नही किया. जिले के आला अधिकारी भी ईस डायवर्सन से गुजरते पर उनका भी ध्यान इस ओर नही गया. सभी वाहन चालक व राहगीर संवेदक पर कार्रवाई कर इस समस्या से निजात दिलाने की मांग उपायुक्त राजीव कुमार से किया है.