अभिषेक कुमार राय

देवघर : सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व ट्रक से अवैध वसूली करने के मामले में नगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले एएसआइ फैयाज खान के बयान पर दोनों आरोपित कोरियास मोहल्ला निवासी चुन्नु मिश्रा व बाबू सिंह के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया। मामले में पीसीआर-टू में प्रतिनियुक्त एएसआइ का कहना है कि रविवार रात 11:40 बजे गस्ती पर था। इसी दौरान देवसंघ के समीप ट्रक ड्राइवर गिरिडीह जिला के जमुआ निवासी मो. इम्तियाज खां ने उन्हें बताया कि गुलीपाथर पेट्रोल पंप के आगे सेवनडेज होटल के समीप दो युवक हर आने-जाने ट्रक से रंगदारी की मांग कर रहा है। चालक ने बताया कि जबरन रंगदारी के रुप में उससे पांच सौ रुपये ले चुका है। सूचना पर जब एएसआइ होटल के समीप पहुंचे तो बाइक के साथ दो युवकों को वहां पाया। दोनों से ट्रक से रंगदारी मांगने व बाइक से संबंधित दस्तावेज की मांग की लेेकिन कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उसी दौरान बाबू सिंह एएसआइ के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनका कॉलर पकड़ कर मारने का प्रयास किया। जबकि दूसरा साथी चुन्नु एएसआइ का सर्विस रिवाल्वर पर हाथ रखा ही था कि उसी समय हवलदार इंद्रजीत सिंह व आरक्षी पंकज कुमार वहां पहुंचकर उन्हें बचाया। बाद में इसकी सूचना कंट्रोल रूम को देने के बाद दोनों को थाना लाया गया। बाइक भी जब्त की ली गई। थाना लाने के बाद दोनों आरोपितों ने नशे की हालत में जमकर जान मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए टेबुल पर रखा शीशा भी तोड़ दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।