देवघर/संवाददाता। नव युवक संघ जरका (चंदना) के द्वारा एक क्रिकेट टूनार्मेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मंत्री सहयोगी राजीव कुमार, पूर्व मुखिया जयकांत मंडल समाजसेवी मंटु कुमार राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन मैच व्हाइट पैंथर बनाम मधुबन के बीच खेला गया जिसमे व्हाइट पैंथर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर के इस मैच में 165 रन बनाया जवाब में उतरे मधुबन टीम ने निर्धारित ओवर मे 9 5 रन ही बना सके।

वही धनवे(मंझलाडीह) के द्वारा एक दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसका फाइनल मुकाबला परघाडीह और बेलाटांड-लालूडीह के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला बेलाटांड-लालूडीह ने 2-0 गोल से जीता मंझलाडीह फुटबॉल कमेटी ने मुझे मुख्य अतिथि बनाया और पुरस्कार वितरण करने का मौका दिया।