बद्री गुप्ता/लातेहार : चतरा लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले भाजपा उम्मीदवार सुनील कुमार सिंह को चतरा लोकसभा के पुर्व निर्दलीय प्रत्याशी अयुब खान ने बधाई दी है तथा फैसले का सम्मान करते हुए जनता का भी शुक्रिया अदा किया.
एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सुनील कुमार सिंह अपने 2014 से अबतक जनता से किए वादे पलामु प्रमंडल की तथा चतरा लोकसभा क्षेत्र के बड़ी समस्या टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने, सांसद आदर्श ग्राम चटुआग को आदर्श ग्राम बनाने, चतरा को विकास और तरक्की की ओर ले जाने, जनता कि भरोसा और उम्मीदों पर खरा उतरने की जो उन्होंने वादा किया था. उस वादे को अब सुनील कुमार सिंह पूरा करें, क्यो कि क्रॉसिंग पर लाखों लोगों का जन-जिवन प्रत्येक दिन बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जाम में फंसकर आए दिन लोगों की मौत हो रही है, और जन प्रतिनिधि सोए हुए हैं, इस वादे को सुनील सिंह तत्काल पुरा करें.