13 तक इंट्री पूर्ण करने का दिया निर्देश

लातेहार/बद्री गुप्ता :उपायुक्त जिशान कमर ने मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने अंचलवार बार-बारी से सभी सीओ से मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना की जानकारी ली । जिसमें उन्होंने योजना की गति काफी धीमी पायी जिस पर नाराजगी व्यक्त किया एवं निर्देश दिया कि 13 जुलाई तक शतप्रतिशत किसानों के नाम साइट पर अपलोड करें ताकि मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना के लाभ से किसान वंचित नहीं हो। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने स्पष्ट कहा कि एक भी किसान अगर योजना से वंचित हुए तो सबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी पर जिम्मेवारी तय करते हुए सीधी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीओ को निर्देश दिए कि ऐसे पंचायत या गांव जहां पर किसानों को सूची में नाम नहीं चढ़ पाया है वहां तत्काल शिविर लगाकर किसानों को जोड़ने का निर्देश दिया एवं जिला सूचना पदाधिकारी से आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। बैठक में उपायुक्त श्री कुमार ने पूरी ईमानदारी से कार्य कर मुख्यमंत्री कृषि आर्शीवाद योजना लाभ किसानों को देना सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,जिला कृषि पदाधिकारी अंजनी कुमार मिश्रा,जिला साख्खिकी पदाधिकारी सुरेन्द्र राय,जिला सूचना पदाधिकारी दीपक कुमार,सीओ मुमताज अंसारी,नंदकिशोर राम,जुलफिलकार अंसारी ,नितिन निखिल सोरेन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे