देवघर/संवाददाता : मतदान की समाप्ति के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उन्होंने जानकारी दी कि मतदान का प्रतिशत शुरुआती एक घंटे में धीमा रहा. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. इसके अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने जिले में शांतिपूर्ण मतदान को सफल बनाने के लिए जिले के सभी मतदाताओं को बधाई दी. साथ हीं उन्होंने चुनाव कार्य मे प्रतिनुक्त सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना संभव हो सका. स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न जागरूकता अभियान का असर ना सिर्फ शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी देखने को मिला. स्वीप की पूरी टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है.
इसके अलावे उन्होंने जानकारी दी कि इस बार जिला प्रशासन एवं आम लोगों की जागरूकता के कारण मतदान का कुल प्रतिशत 71.95 प्रतिशत रहा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों पर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी गयी, जिससे उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई. फलस्वरूप दिव्यांग मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये और उनकी संख्या में इजाफा देखने को मिला. उन्होंने आगे जानकारी दी कि देवघर जिला अंतर्गत कुल 4050 दिव्यांग मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया, जो कि कुल दिव्यांग मतदाता का 93.73% है.
ज्ञात हो कि मतदान करने वाले इन दिव्यांग मतदाताओं में 2584 पुरुष एवं 1466 महिला दिव्यांग मतदाता शामिल है. वहीं मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1554, सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1383 एवं देवघर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 1113 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा आज मतदान किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह दिव्यांग मतदाताओं का यह ऐतिहासिक आंकड़ा मतदान के प्रति उनके उत्साह को साफ दर्शाता है.
इस दौरान मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.